"डेंगू पीड़ित युवती की मौत पर हंगामा"
"Uproar over the death of a girl suffering from dengue in Doon Hospital"

दून अस्पताल में एक युवती की मौत के बाद हंगामा हो गया, वहीं, परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गलत इंजेक्शन देकर युवती को मारने का आरोप लगाया। वहीं, शव गायब करने का आरोप भी लगाया।
जानकारी के अनुसार, जौनसार निवासी निशा, जिन्हें डेंगू बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, की प्लेटलेट्स 24 हजार तक पहुंच गई थीं।
युवती की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गलत इंजेक्शन देकर मरने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। शव को वार्ड में न देख परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर शव को गायब करने का अरोप लगाया।
अस्पताल प्रशासन ने इस घटना के संदर्भ में कोई बयान जारी नहीं किया, लेकिन इस घटना की अब गहराई से जांच की जा रही है।
वहीं, युवती की मौत के बाद बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग अस्पताल में इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा किया। फिलहाल पुलिस स्थिति को संभालने में जुटी।