झबरेड़ा मे खुद को समाजसेवी कांग्रेसी बताने वाले एक मदरसा संचालक का मिड डे मिल बेचकर रासन वितरक से रकम लेने का ऑडिओ चर्चा का विषय है।
कुछ लोगो का कहना है की मदरसा संचालक काफी समय से सरकार से मिलने वाली योजनाओं को ठिकाने लगाने का कार्य कर रहा है।
इसके अलावा आस पास के गांव से मोटी रकम मदरसा के चंदे के नाम पर भी एकत्र की जाती है कुछ वर्ष पूर्व ज़ब लोगो ने इसका विरोध किया था।
तो इसके द्वारा अपने रसूक के चलते गरीब लोगो के मुचलके पाबंद करा दिए गए थे।
अब इस वायरल ऑडिओ पर जीरो टोरलेंस की सरकार मे शासन प्रसासन क्या कार्रवाई करता है देखने वाली बात है