मुंबई: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद को लेकर शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विपक्षियों पर जोरदार हमला बोला है। सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि घर आना है तो आओ, अगर आपके घर पर हनुमान चालीसा पढ़ने की आदत नहीं है और आप हमारे घर में पढ़ना चाहते हैं तो जरूर आइए लेकिन उसका भी एक तरीका होता है। दिवाली हो दशहरा हो या फिर कोई और त्यौहार घर पर साधु महात्मा अक्सर आते रहते हैं। बालासाहेब जिंदा थे मां साहेब जिंदा थीं। तब भी आते थे और आज भी आते हैं। लेकिन वह आने के पहले बाकायदा बता कर आते थे कि मैं आपके घर आना चाहता हूं। सीएम उद्धव ने अमरावती की सांसद का नाम लिए बगैर कहा कि हमारे यहां जरूर आइए आदर सत्कार करेंगे लेकिन दादागिरी करेंगे तो शिवसेना प्रमुख ने हिंदुत्व के पाठ में यह भी पढ़ाया है कि कैसे दादागिरी निकाली जाती है। इसलिए मुझे ज्यादा कुछ बोलना नहीं है।
सीएम उद्धव ठाकरे कि मुख्यमंत्री बहुत हुए लेकिन जिसके साथ लोग होते हैं वहीं सीएम लोकप्रिय होता है। यह लोकप्रियता मेरी नहीं आपकी है। मुंबई बेस्ट बस स्टॉप की डिज़ाइन को पीएमओ में दिखाने के लिए कहा है। यही फर्क है हमारे शासन और राष्ट्रपति शासन में। उन्होंने कहा कि कई दिन से लोग बोल रहे हैं कि मैंने हिंदुत्व छोड़ दिया। अरे मैंने क्या छोड़ दिया। हिंदुत्व क्या कोई धोती है जिसे मैंने बांधा और छोड़ दिया। जो हमें हिंदुत्व सिखा रहे हैं उन्हें यह ध्यान देना चाहिए कि आखिर उन्होंने हिंदुत्व के लिए क्या किया है? जिस समय बाबरी मस्जिद कोटा आया गया था तब आप लोग कहां थे?
पहले ममता, फिर केसीआर, बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की तैयारी शुरू, नवाब मलिक का दावा
‘हिंदुत्व हमें ना सिखाएं’
शिवसेना प्रमुख ने कहा कि राम मंदिर बनाने का फैसला भी आपने नहीं अदालत ने दिया है। राम मंदिर बनाते समय भी आपने लोगों के सामने हाथ फैलाए। आप मुझे हिंदुत्व के बारे में क्या सिखाते हैं मुझे बालासाहेब ठाकरे ने हिंदू तो सिखाया है उनका हिंदुत्व कहता है कि मुझे मंदिर में घंटा बजाने वाला हिंदू नहीं चाहिए बल्कि आतंकियों को बजाने वाला हिंदू चाहिए। यह घंटा थारी हिंदुत्ववादी कहां से आए? हम गदाधारी हिंदुत्ववादी हैं हिंदुत्व हमें ना सिखाएं।
- Advertisement -
नकली हिंदुत्व वाले आए हैं उनका समाचार लेना होगा: उद्धव
सीएम ने कहा कि यह जो नकली हिंदुत्व वाले आए हैं। नव हिंदुत्व वाले लोग जो यह सोचते हैं कि तेरी कमीज मेरी कमीज से भगवी कैसे। ऐसे लोगों का समाचार तो मुझे लेना ही पड़ेगा। जब लेना होगा तब मैं यह भी जरूर करूंगा। उन्होंने यहां जिसको हनुमान चालीसा पढ़नी है पढ़िए। रामदास स्वामी ने भी मारुति सूत्र लिखा है। जिसमें भीमरूपी महारुद्र का जिक्र है। यह भीम रूप और महारुद्र क्या होता है अगर तुम शिवसेना के आंग(शरीर) पर आओगे तो आपको सबक जरूर सिखाएंगे। हमारा हिंदुत्व हनुमान की गदा के समान गदाधारी है।
कोरोना पर अभी पहनते रहें मास्क: सीएम
सीएम उद्धव ने कहा कि कोरोना भले ही कम हो गया हो लेकिन जब तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मास्क पहनते हैं तब तक आप लोग भी मास्क पहनते रहें। मैं बहुत जल्द एक सभा को संबोधित करना चाहता हूं और जल्द करूंगा।