मसूरी में बड़ा हादसा : नोएडा से मसूरी घूमने जा रहे पर्यटकों की कार गहरी खाई में गिर गई। कार में ड्राइवर समेत 6 लोग सवार थे, हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मसूरी घूमने आए नोएडा के पर्यटकों के साथ शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शवों को गहरी खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून-मसूरी मार्ग पर मैगी पॉइंट के पास एक कार नियंत्रण खोकर खाई में गिर गई है। यह सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम सहस्त्रधारा पोस्ट से एएसआई विजेंद्र कुड़ियल के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के रवाना हुई। बताया जा रहा है कि कार में कुल 6 लोग सवार थे। इनमें से 3 व्यक्ति खुद वाहन से बाहर निकलकर सुरक्षित सड़क तक आ गए थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं, बाकी तीन व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त वाहन में ही फंसे रहे। एसडीआरएफ टीम ने वाहन में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया।
वाहन में फंसे तीन लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। सभी लोग नोएडा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद वो भी पहुंच गए हैं।