जानकारी के मुताबिक आठ मार्च को डीआईटी देहरादून में बीटेक की पढ़ाई कर रहे छात्र आदित्य राज 22 वर्ष निवासी कोलकाता, पश्चिम बंगाल और उत्कर्ष 22 वर्ष निवासी आगरा, यूपी मुनिकीरेती क्षेत्र में नमामि गंगे घाट पर गंगा में नहाते हुए बह गए थे।
इसके अलावा लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटना वाटर फॉल के पास गंगा में मुरादाबाद, यूपी निवासी 32 वर्षीय शोभित यादव भी डूब गया था।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि तीनों की तलाश के लिए उनकी टीम लगातार गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही थी।
शवों की शिनाख्त कर परिजनों को किया सुपर्द:
बुधवार को टीम ने आदित्य राज और शोभित यादव का शव नाव घाट से बरामद किया गया।
- Advertisement -
जबकि, उत्कर्ष का शव तपोवन में गंगा में उतराता मिला।
शवों को मुनिकीरेती और लक्ष्मणझूला पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
तीनों की शिनाख्त उनके परिजनों ने की है।