
शुक्रवार को जारी आदेश के मुताबिक, शिक्षा विभाग ने 14 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। इनमें जिला शिक्षा अधिकारियों से लेकर खंड शिक्षा अधिकारियों को बदला गया है।
आदेश के मुताबिक, कई अधिकारी ऐसे हैं जो फिलहाल बाध्य प्रतीक्षा में थे और किसी नई जिम्मेदारी को लेकर ऐसे ही आदेश का इंतजार कर रहे थे।
सूची में सात बाध्य प्रतीक्षा वाले अधिकारियों को अलग-अलग जगहों पर खंड शिक्षा अधिकारी के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है।
इन जिलों को मिले नए शिक्षा अधिकारी:
अब तक उप राज्य परियोजना निदेशक के तौर पर काम देख रहे जितेंद्र सक्सेना को जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा रुद्रप्रयाग भेजा गया है।
इसी तरह बागेश्वर के जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा दलेल सिंह राजपूत को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई है।
उधर जिला शिक्षा अधिकारी नैनीताल प्राथमिक शिक्षा की जिम्मेदारी देख रहे नागेंद्र बर्त्वाल को अब नई सूची में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है।