इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।
मृतक बच्चे 11 से 14 वर्ष के थे।
हादसे के बाद सूचना पर थाना लम्बगांव से पुलिस बल,चौंड नौघर अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
जिनके साथ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे, और रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
- Advertisement -
पुजार गांव के प्रधान प्रतिनिधि पंकज उनियाल ने बताया कि तीनों मृतक बच्चे उन्हीं के गांव के है।
- बच्चों की मौत से गमगीन प्रधान प्रतिनिधि अधिक जानकारी नहीं दे सके।
उन्होंने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
ऐसी दुखद घटना हृदय को झकझोरने वाली है।
इस जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक सड़क हादसा टिहरी गढ़वाल जिले के प्रतापनगर ब्लाक के पुजार गांव मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन संख्या UK 07 CC 2261 रेत लेकर जा रहा था।
पुजार गांव से कुछ ही दूर पहले पिकअप अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में समा गई।
जिससे जहां पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए वहीं वाहन में सवार तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया है कि ये तीनो बच्चे क्रिकेट खेलकर लौट रहे थे और रास्ते में पिकअप वाहन मिलने पर लिफ्ट लेकर उसमें चढ़ गए थे।
मृतकों की पहचान 11 वर्षीय गौरव पुत्र मनोज व्यास निवासी पुजार गांव, टिहरी, 10 वर्षीय शंकर पुत्र धर्मानन्द, निवासी पुजार गांव, टिहरी एवं 14 वर्षीय अखलेश पुत्र प्रकाश लाल, निवासी पुजार गांव, टिहरी के रूप में हुई है।