देहरादून (डोईवाला ) : लालतप्पड़ चौकी क्षेत्र अंतर्गत डेंटल कॉलेज कट के समीप एक स्कूटी सवार लड़की को ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में हर्रावाला निवासी सौम्या नौटियाल की मौत हो गई।
डोईवाला कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया की थाना डोईवाला पर 108 एंबुलेंस के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि लालतप्पड़ चौकी क्षेत्र डेंटल कॉलेज कट के पास में एक स्कूटी सवार युवती को एक ट्रैक्टर–ट्राली द्वारा टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल किया गया है।
सूचना पर चौकी लालतप्पड़ से पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवती सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल थी तथा नजदीक ही उसकी स्कूटी भी गिरी हुई थी।
जिसको पुलिस व स्थानीय लोगो ने 108 एंबुलेंस की मदद से हिमालय अस्पताल जॉलीग्रांट भेजा गया।
- Advertisement -
जहां पर चिकित्सक ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया की युवती के परिजन को सूचित कर हिमालयन अस्पताल की मोर्चरी में बुलाया गया तथा परिजनों की उपस्थिति में पंचायतनामा की कार्यवाही की गयी।
डोईवाला कोतवाल ने बताया की मृतका की पहचान हर्रावाला निवासी सौम्या नौटियाल (21) पुत्री गोवर्धन प्रसाद नौटियाल के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया की दुर्घटना करने वाले वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली को दुर्घटना स्थल से चौकी लालतप्पड़ पर सुरक्षा की दृष्टि से खड़ा किया गया व घटना के संबंध में जांच की जा रही है।