उत्तराखण्ड

दो अलग-अलग घटनाओं में तीन युवक गंगा नदी में बहे, तलाश जारी: ऋषिकेश

उत्तराखंड के ऋषिकेश में बुधवार को दो घटनाओं में तीन युवक गंगा नदी के पानी में बह गए. पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, तीनों युवकों की तलाश के लिए नदी में अभियान चलाया गया।

अभी तक उनका कुछ पता नही चला है. पहली घटना ऋषिकेश के शिवपुरी में नमामि गंगे घाट पर हुई।

जहां होली के अवसर पर गंगा में नहाने आए युवकों के एक दल के दो सदस्य पानी के साथ बह गये।

दोनों युवक बी टेक के छात्र थे जो देहरादून में पढते थे. नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने पर दोनों डूबने लगे थे।

मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी आदित्य राज और उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले उत्कर्ष (दोनों की उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है।

वहीं, एक दूसरी घटना में पटना वॉटर फॉल में अपने दोस्तों के साथ घूमने आया एक युवक नदी के पानी में बह गया।

किनारे पर पैर फिसलने से युवक नदी के पानी के साथ बह गया. युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले शोभित यादव (30) के रूप में हुई है।

दोनों घटनाओं में राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने तलाशी अभियान चलाया. हालांकि, उनका अभी कुछ पता नहीं चला है.पुलिस आज पुन: तलाशी अभियान चलाया जाएगा।

 

 

Related Articles

Back to top button