पंजाब

Sidhu Musewala: सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को जान से मारने की धमकी, कहा- तेरा हाल बेटे से ज्यादा होगा खतरनाक.

लोकप्रिय पंजाबी सिंगर, रैपर व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब उनके पिता को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप की ओर से दी गई है।

जिसमें कहा गया है कि अगर लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया की सुरक्षा के बारे में कुछ भी बोलेगा तो तेरा हाल तेरे बेटे से ज्यादा खतरनाक होगा।

गैंगस्टर्स ने इस मुद्दे पर बलकौर सिंह को मुंह बंद रखने को कहा है, जिसमें लिखा गया है कि तेरे बेटे को हमारे भाइयों को मरवाया था और हमने तेरे बेटे को मार दिया।

इसके साथ ही ई-मेल में आगे लिखा गया है कि तेरे दबाव में ही मनप्रीत मन्नू और जगरूप रूपा का फर्जी एनकाउंटर किया गया है, जिसे हम भूले नहीं हैं।

हालांकि इस धमकी के बारे में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को दी जा रही सुरक्षा के बारे में बलकौर सिंह किया था सवाल।

कुछ दिन पहले बलकौर सिंह ने सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को दी जा रही सुरक्षा के बारे में सवाल करते हुए कहा था कि मेरे बेटे के हत्यारों को इतनी सुरक्षा क्यों दी जा रही है।

अगर इतनी सुरक्षा मेरे बेटे को मिली होती तो आज सिद्धू मूसेवाला जिंदा होता। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं चुप नहीं बैठुंगा।

पाकिस्तान से भी जान से मारने की मिल चुकी है धमकी.

इससे पहले सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। यह धमकी उन्हें एक पोस्ट के जरिए दी गई थी।

जिसमें लिखा गया था कि अगला नंबर बापू का। इस धमकी के बाद बलकौर सिंह ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी।

Related Articles

Back to top button