दून में नकली पनीर का खुलासा !
त्योहारी सीजन में अगर आप पनीर या पनीर से बनी मिठाइयां खा रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए क्योंकि पनीर से बने ये उत्पाद हानिकारक भी सकते हैं। हो सकता है जे पनीर आप खा रहे हैं नकली या मिलावट वाला भी हो सकता है।
ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सामने आया है। एफडीए की टीम ने देहरादून के एक बड़े पनीर सप्लायर के यहां छापेमारी कर 6 कुंतल नकली पनीर बरामद किया है।
एफडीए की टीम डीएल रोड स्थित डेयरी के स्टोर पर पहुंची, जहां नकली पनीर को कब्जे में लेकर सैम्पल चेक के लिए रुद्रपुर लैब भेजा गया।
- Advertisement -
इस मामले में डेप्यूटी कमिश्नर आर एस रावत ने बताया कि विशेष अभियान के तहत पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
बताया जा रहा है कि देहरादून की कई मिठाई की दुकानों और दूध की डेयरियों में यहीं से पनीर की सप्लाई होती है।
डेयरी का मालिक नकली पनीर उत्तर प्रदेश के रामपुर से 240 रूपए किलो खरीदता था और नकली पनीर को देहरादून के कई इलाकों में बेचता था।