उत्तराखण्ड

सरकार के नये-नये प्रयोगों के कारण उत्तराखंड में अफरा-तफरी का माहौल: आर्य

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में वर्षों से बसे हुए लोगों को उजाड़ने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा जिन लोगों ने इन्हें भारी बहुमत से सत्ता में बैठाया उन्हीं लोगों को सरकार आज बेघर करने में लगी हुई है।

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि तीन-तीन पीढ़ी से बसे हुए लोगों को उजाड़ कर सरकार किस उद्देश्य को पूरा करेगी यह किसी को पता नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के समय भी आम आदमी को रोजगार देने वाली योजना मनरेगा के बजट को लगभग 30 प्रतिशत कम कर दिया गया है।

वहीं उत्तरकाशी में राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि ईमानदारी, लक्ष्य के प्रति समर्पण और कड़ी मेहनत से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button