उत्तर प्रदेश

क्‍या करें जब घर में उग आए पीपल का पौधा, पंडित जी से उपाय जानें

वास्‍तु शास्‍त्र में कई पेड़-पौधों का उल्‍लेख मिलता है, जिन्‍हें घर में लगाने से शुभ फल मिलते हैं। मगर, ऐसे भी कई पेड़-पौधे हैं, जिनकी घर पर मौजूदगी नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। इनमे से एक है ‘पीपल का पौधा’। पुराणों में ‘पीपल के पेड़’ को दिव्य पेड़ कहा गया है। ऐसी मान्‍यता है कि इस पेड़ के कण-कण में ईश्‍वर का वास होता है। कई अवसरों पर इस पेड़ की पूजा-अर्चना भी की जाती है। इतना ही नहीं इस पेड़ को प्रति दिन जल चढ़ाने के भी कई फायदे हैं। मगर, इन सबके बावजूद घर पर पीपल का पौधा उगना अशुभ माना गया है।

उज्‍जैन के पंडित एवं ज्‍योतिषाचार्य कैलाश नारयण शर्मा कहते हैं, ‘पीपल का पेड़ शीतलता प्रदान करता है। इसकी पूजा भी की जाती है। मगर, घर पर यदि यह उग आए तो निर्जनता उत्‍पन्‍न होती है। इसके पीछे एक वैज्ञानिक तथ्‍य भी है। दरअसल, ऑक्‍सीजन देने वाले पौधों में पीपल सबसे अव्‍वल है मगर, यह पूरे दिन में 2 घंटे के लिए बहुत अधिक कार्बन डाई-आक्साइड भी छोड़ता है, जो मानव जीवन के लिए बेहद नुकसानदायक है। इसलिए पुराणों में भी केवल सुबह और दोपहर के वक्‍त ही पीपल के पेड़ के समीप जाने की बात कही गई है। ‘

पंडित कैलाश नारायण शर्मा पीपल के पेड़ का घर में उगना अशुभ बताते हैं। वह कहते हैं, ‘घर पर पीपल का पौधा उगना या घर के बाहर पीपल का पेड़ होना, दोनों ही स्थितियां वास्‍तु के आधार पर अशुभ मानी गई हैं। इतना ही नहीं अगर किसी घर पर पीपल के पेड़ की छाया भी पड़ती है तो वह स्‍थान निर्जन रहता है। ऐसे में पीपल के पौधे को घर से हटा देना ही उचित है।’

घर से कैसे हटाएं पीपल का पौधा

आमतौर पर पीपल का पेड़ अपने आप ही घर के किसी भी कोने में निकल आता है। इसे हटाने के लिए लोग या तो इसे काट देते हैं या फिर एसिड से इसे जला देते हैं। मगर, पंडित जी ने ऐसा करने को गलत कहा है। वह कहते हैं, ‘हर कार्य को करने का एक नियम और कायदा होता है। वास्‍तु में पीपल के पौधे को घर से हटाने का सही तरीका भी बताया गया है।’

पंडित जी के मुताबित घर में निकले पीपल के पौधे को आप इस तरह से हटा सकते हैं:

बार-बार एक जगह पर पीपल का पौधा उग रहा है तो आप 45 दिन तक उस पीपल के पौधे की पूजा करें और उस पर कच्‍चा दूध चढ़ाएं। इसके बाद पीपल के पौधे को जड़ सहित उखाड़ कर किसी दूसरे स्‍थान पर लगा दें।
अगर घर पर पीपल के वृक्ष की छाया पड़ रही है तो इससे परिवार के सदस्‍यों की तरक्‍की रुक जाती है, घर में आर्थिक संकट (धन लाभ और सुख-शांति के लिए टिप्‍स) मंडराने लगता है और वंश आगे नहीं बढ़ता। इस स्थिति में रविवार के दिन आप पीपल के पेड़ की पूजा करके उसे कटवा सकते हैं। बिना पूजा किए पीपल का पेड़ न कटवाएं, इससे आपके पितरों को कष्ट होता है।
घर की पूर्व दिशा में पीपल का पेड़ लगा हो तो इससे घर में भय और निर्धनता आती है। आप पीपल के पेड़ की विधानपूर्वक पूजा करवा कर उसे कटवा सकते हैं। अगर पीपल का छोटा पौधा है तो आप उसे एक गमले में लगा कर किसी मंदिर में रखवा दें।

व्रत भी रख सकते हैं

यदि आपके घर के अंदर पीपल का पौधा है या फिर पीपल के वृक्ष की छाया आपके घर पर पड़ती है तो आप इसके लिए एक खास व्रत रख कर इसे कटवा सकते हैं। इस व्रत के बारे में पंडित जी बताते हैं, ‘पुराणों में पीपल के पेड़ या पौधे को कटवाने से पहले ‘पीपल प्रदाषिणा व्रत’ का उल्‍लेख मिलता है। दरअसल, पीपल के पेड़ में भगवान ब्रह्मा, विष्‍णु (भगवान विष्णु से जुड़ी रोचक बातें जानें) और महेश वास करते हैं। ऐसे में बिना पूजा और व्रत के पीपल के पेड़ को काटना या उसे हानि पहुंचाने से बुरे परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं। ‘

Related Articles

Back to top button