Uncategorized
Trending

कर्नाटका के एनडीए नेता प्रज्ज्वल के सेक्स वीडियो पर भाजपा का असली चेहरा एक बार फिर बेनकाब...

“Prime Minister Modi ji talks about women's safety, education, and respect, but the actions of his government show something else, Suryakant Dhasmana.

मोदी जी प्रज्ज्वल के लिए वोट मांग रहे थे और वो जर्मनी भाग गया उत्तरप्रदेश उत्तराखंड मणिपुर और अब कर्नाटका के मामलों ने साबित किया कि मोदी सरकार महिला विरोधी मानसिकता से ग्रसित है : सूर्यकान्त धस्माना । 

देहरादून : उत्तरप्रदेश के बृज भूषण शरण सिंह द्वारा पहलवान बेटियों के उत्पीड़न,उत्तराखंड की अंकिता भंडारी हत्या कांड, मणिपुर में महिलाओं के साथ वीभत्स कुकर्म और हत्याएं व अब कर्नाटका में भाजपा के सहयोगी दल जेडी एस नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना का सैक्स वीडियो कांड ये सब साबित करता है कि भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता महिला विरोधी है व प्रधानमंत्री महिला सुरक्षा शिक्षा व सम्मान की जो बात करते हैं वो केवल उनका ढकोसला प्रपंच के अलावा कुछ नहीं है।

यह बात आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य और पार्टी के सीनियर लीडर सूर्यकांत धस्माना ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कही।

उन्होंने कहा कि गजब बात तो यह है कि प्रज्ज्वल रवन्ना मामले की जानकारी होते हुए भी प्रधानमंत्री जी उसके चुनाव प्रचार में वोट मांगने गए।

पीसीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रज्ज्वल सैक्स वीडियो कांड अब तक के सभी महिलाओं के विरुद्ध यौन हिंसाओं के भयनकर्तम मामलों में से एक है जिसमें एक दो दस या सौ नहीं बल्कि हजारों महिलाओं के विरुद्ध किया गया वीभत्स अपराध है।

जिसके लिए मौत की सजा भी कम है किंतु भारतीय जनता पार्टी को इस पर कोई शर्म नहीं है और वो अभी भी जेडी एस से अपना गठबंधन कायम रखे हुए है ।

क्योंकि वो सत्ता लोलुपता में अनैतिकता के किसी भी बंधन को नहीं मानती।

श्री धस्माना ने कहा कि प्रज्ज्वल रवन्ना केवल साधारण व्यक्ति नहीं बल्कि जेडी एस के सर्वोच्च नेता एच डी देवगौड़ा के पोते हैं और पार्टी के सांसद हैं।

उन्होंने कहा कि अब हद तो यह हो गई है कि देश के ग्रह मंत्री और मोदी जी के चाणक्य कहलाए जाने वाले अमित शाह प्रज्ज्वल के मामले में कांग्रेस को ही कठघरे में खड़ा करने की कोशिश यह कह के कर रहे हैं कि कांग्रेस ने प्रज्ज्वल के खिलाफ कोई कार्यवाही क्यों नहीं की यानी उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।

श्री धस्माना ने कहा कि प्रज्ज्वल कांड का असर लोकसभा के आने वाले पांच चरणों के चुनाव पर पड़ेगा और भाजपा को दो सौ सीट तक पहुंचने के लाले पड़ जायेंगे।

Related Articles

Back to top button