एसएसपी कप्तान जब निरीक्षण में अचानक पहुंचे तो दफ्तर में 23 पुलिस कर्मियों को नदारत पाया।
लिहाज़ा ये उनके लिए भी अजीब सच्चाई थी ऐसे में एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल सभी के वेतन रोकने का आदेश दिए ।
25 कर्मचारियों की 1 दिन की वेतन कटौती के भी ताबड़तोड़ आदेश जारी कर कडा संदेश दिया है।
सुबह-सुबह एसएसपी ऑफिस में मचा हड़कंप। ।
आखिर क्यों हरिद्वार पुलिस एक तरफ जहाँ अभी-अभी कांवड़ मेले की सकुशल समाप्ति के बाद डीजीपी ने टीम की पीठ थपथपाई थी।
- Advertisement -
वहीँ अब अचानक एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा ऑफिस का रुख करते हुए जब पुलिस कार्यालय की शाखाओं का रियलिटी चेक किया गया तो उनमें कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में कार्यरत 25 कर्मचारी नदारत पाए गए।
जिस पर कड़ा रुख लेते हुए “काम नहीं तो दाम नहीं” के आधार पर 25 कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए 1 दिन की वेतन कटौती जबकि “अग्रिम आदेश तक” 23 कर्मचारियों के वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए हैं।
इधर मुख्यमंत्री प्रदेश में आपदा जैसे हालात में विभागीय अफसरों को अनुशासन और जनसेवा का आदेश दे रहे हैं।
वहीँ डीजीपी अशोक कुमार भी मित्र पुलिस के मकसद को सभी जिला कप्तानों को याद दिला रहे हैं ।
इस बीच एसएसपी अजय सिंह की इस प्रभावी एक्शन से जहां पूरे कार्यालय के पुलिस कर्मचारियों में हड़कंप मच गया तो वहीं अब नोटिस कैंसिल करवाने को कर्मचारी इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं।
उम्मीद की जानी चाहिए कि इस सख्त एक्शन से बेलगाम कर्मचारियों में जनसेवा का भाव और अनुशासन का डर बढ़ेगा।