मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी का दांव इन्हें पड़ा उल्टा : भोजपुरी सिंगर
Folk singer raised questions on Arvind Kejriwal's arrest.
लोकसभा चुनाव के बीच लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी को लेकर निशाना साधा और कहा कि ये दांव भी उल्टा पड़ गया है।
भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर से बीजेपी का नाम लिए बिना केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार से लेकर राम मंदिर के उद्घाटन और इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर सरकार को घेरा और कहा कि चुनाव जीतने के लिए ये सांप्रदायिक दंगे भी करवा सकते हैं।
नेहा सिंह राठौर अक्सर सत्ता विरोधी बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी को लेकर भी वो मुखर होकर बोलती रही है. इस बार फिर ने उन्होंने केंद्र पर निशाना साधा हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का दांव इन्हें उल्टा पड़ गया है।
सीएम की गिरफ्तारी पर बोली नेहा राठौर
नेहा राठौर ने एक्स पर लिखा, ‘मैं फिर से कह रही हूँ… इन्होंने अधूरे राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा अतिउत्साह में पहले ही करवा दी।
अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी का दांव इन्हें उल्टा पड़ चुका है, और इलेक्टोरल बॉण्ड घोटाले में ये खुद फंसते जा रहे हैं।
अब चुनाव जीतने के लिए ये चीन या पाकिस्तान से युद्ध करेंगे या फिर देश भर में साम्प्रदायिक दंगे करवायेंगे. सावधान रहना है।
नेहा सिंह राठौर यूपी में का बा गाने के बाद से काफी लोकप्रिय हो गई थी, जिसके बाद वो अक्सर तमाम मुद्दों को लेकर सरकारों पर निशाने साधती रहती है।
उन्होंने मणिपुर की घटना से लेकर इलेक्टोरल बॉन्ड और भोजपुरी गानों में अश्लीलता को लेकर भी अपनी बात पुरजोर तरीके से रखी है।
लोकसभा चुनाव के बीच उनके कांग्रेस से चुनाव लड़ने के कयास भी लग रहे हैं. वो मुंबई में आयोजित कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में भी पहुंची थी, जिसके बाद से इस तरह की अटकलें तेज हैं।
हालांकि इस बारे में जब नेहा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस मुझे टिकट देती है या चुनाव लड़ने के लिए कहती है तो वो इस पर विचार करेंगी।