मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद आज बुलाई गई विधायक दल की बैठक में इस बात का फैसला होगा कि अब किसके सिर बंधेगा नए मुख्यमंत्री का ताज। मंगलवार को राजधानी दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। मौजूदा सीएम अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली के मुख्यमंत्री इस्तीफा देंगे।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से मंगलवार की सवेरे 11:30 बजे सीएम हाउस में विधायक दल की बैठक बुलाई है। जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लिया जाएगा। इसके बाद शाम 4:30 बजे लेफ्टिनेंट गवर्नर विनय सक्सेना से मिलकर अरविंद केजरीवाल उन्हें अपना इस्तीफा दे देंगे ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74 में जन्मदिन के मौके पर राजधानी दिल्ली को मिलने वाले नए मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी, कैलाश गहलोत, गोपाल राय एवं सुनीता केजरीवाल का नाम फिलहाल नये सीएम की रेस में चल रहा है। जानकारी मिल रही है कि इसी हफ्ते नए मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट का शपथ ग्रहण भी हो जाएगा।