देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें : बदरी-केदार धाम के लिए मई के ऑनलाइन पंजीकरण स्लॉट फुल
चारधाम यात्रा में केदारनाथ व बदरीनाथ धाम के लिए मई माह में ऑनलाइन पंजीकरण के स्लॉट फुल हो गए हैं। जबकि गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण उपलब्ध हैं। इस बार ऑनलाइन से आधार आधारित 60 प्रतिशत पंजीकरण किए जा रहे हैं।
उत्तराखंड में पुलिस अलर्ट
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में भी पुलिस को अलर्ट किया गया है। डीजीपी दीपम सेठ ने सभी सार्वजनिक स्थानों और पर्यटक स्थलों पर सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी ने रात में सभी जिलों के कप्तानों से रिपोर्ट भी ली है।
सरकार! इन विकल्पों पर करो काम तो जाम की समस्या का हो जाएगा समाधान
कैंची धाम इस वक्त देश-दुनिया के नक्शे पर अपनी अलग जगह बना चुका है। यहां उमड़ रहे श्रद्धालुओं की संख्या यह बताने के लिए काफी है। लेकिन यहां लगने वाले जाम से सभी परेशान है। ऐसे में वर्तमान संसाधनों के अगर कुछ कसरत की जाए तो जाम से समाधान हो सकता है।
निजी स्कूल के फेल छात्रों को 12वीं में प्रोन्नति का आदेश
उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मंगलवार को एक निजी विद्यालय में बड़ी संख्या में कक्षा 11 के छात्रों को अनुत्तीर्ण करने की शिकायत पर कड़ा रुख अपनाया है। आयोग अध्यक्ष डॉ.गीता खन्ना ने विद्यालय को निर्देश दिया है कि सभी अनुत्तीर्ण छात्रों को तत्काल प्रभाव से कक्षा 12 में प्रोन्नत किया जाए।
नौ साल की बेटी को लेकर बिचौलिया के साथ गई विवाहिता
एक विवाहिता नौ साल की बेटी को लेकर बिचौलिया के साथ चली गई। वहीं, 15 साल के बेटे को पति के साथ छोड़ गई। बेटा और पति थाने से लेकर एसएसपी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। पति का आरोप है कि कई बार पत्नी और उसके प्रेमी ने उस पर हमला भी किया।
बिजली की मांग पांच करोड़ यूनिट के करीब पहुंची
प्रदेश में बिजली की मांग बढ़ने के साथ ही कई शहरों में कटौती हुई। यूपीसीएल ने बिजली की आपूर्ति सुचारू करने के लिए गढ़वाल और कुमाऊं मंडल की स्टील फर्नेश उद्योगों में ढाई से सवा चार घंटे की कटौती की है। मंगलवार को भी किल्लत, ओवर लोडिंग या अन्य कारणों से कई शहरों में कटौती हुई।
आग, करंट, केमिकल सबके आगे ढाल बनेंगे फायर फाइटर के जूते और हेलमेट
आग हो या करंट या फिर केमिकल रिसाव की कोई घटना। अब फायर फाइटर (अग्निशमन कर्मी) सब जगह खुद को सुरक्षित रखकर इन पर काबू पा सकेंगे। फायर फाइटर के लिए विशेष जूते और हेलमेट मंगाए गए हैं। ये हेलमेट और जूते खरीदने वाली मुंबई फायर सर्विस के बाद उत्तराखंड फायर सर्विस दूसरी सेवा है।
अब राज परिवार की नातिन निभाएगी बदरीनाथ धाम से जुड़ी परंपराएं
भगवान बदरीविशाल के अभिषेक के लिए हर साल नरेंद्रनगर राजदरबार में तिलों का तेल पिरोया जाता है। यह परंपरा राज परिवार 17वीं सदी के सातवें दशक से निभाता आ रहा है। वर्तमान में महाराज मनुजेंद्र शाह और उनकी पत्नी महारानी राज्यलक्ष्मी शाह इस परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं, लेकिन सबके मन में सवाल था कि आगे इस परंपरा को कौन निभाएगा। इसका पटाक्षेप राजमहल में तिलों का तेल पिरोने के दौरान महारानी राज्यलक्ष्मी शाह ने कर दिया। उन्होंने बताया, आगे हमारी नातिनी परंपरा को बढ़ाएगी। उसे मंदिर से जुड़ी परंपराएं और विधि-विधान सिखा रही हूं।
दून में डेंगू के छह और मरीज मिले, चार ऋषिकेश एम्स में भर्ती
जिलेभर में सोमवार को डेंगू के छह नए मरीज मिले हैं। इसमें से दो मरीजों को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल और चार को ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है। जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है।जिले में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अप्रैल में अब तक डेंगू के 29 मामले सामने आ चुके हैं।
अतिवृष्टि से दो हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में फसलों को नुकसान
उत्तराखंड में पिछले दिनों अतिवृष्टि से दो हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में गेहूं, जौ, मसूर और मटर की फसल को नुकसान हुआ है। प्रदेश में टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में सबसे अधिक फसलें क्षतिग्रस्त हुई है।

