देश दुनिया की सबसे बड़ी खब : गुलदार के हमले से नाराज़ ग्रामीणों ने अधिकारियों को बनाया बंधक
रुद्रप्रयाग में गुलदार के हमले से एक महिला की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। गुस्साए ग्रामीणों ने निरीक्षण के लिए पहुंचे डीएफओ समेत वन विभाग के अधिकारियों को बंधक बना लिया और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर उसे मारने की मांग की। बाद में अधिकारियों द्वारा कार्रवाई के आश्वासन के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।
पंचायती राज एक्ट में संशोधन के अध्यादेश को नहीं मिली मंजूरी
प्रदेश की पंचायतों में प्रशासकों की पुनर्नियुक्ति संबंधी अध्यादेश को राजभवन ने बिना मंजूरी लौटा दिया है। इस कारण 10760 त्रिस्तरीय पंचायतें अभी खाली रहेंगी। इससे पंचायतों में सांविधानिक संकट पैदा हो गया है। अमर उजाला ने राजभवन से अध्यादेश जारी होने में तकनीकी पेच आड़े आने की खबर सोमवार दो जून को प्रमुखता से प्रकाशित की थी।
भाऊवाला में सनसनीखेज वारदात
राजधानी के भाऊवाला क्षेत्र में मंगलवार को सनसनीखेज वारदात हुई। बदमाशों ने युवक को पहले किसी बहाने से मौके पर बुलाया और फिर उसे गोली मार दी। गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
राजधानी दून में कोरोना के तीन नए मामले आए सामने
देहरादून में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं। इनमें से एक मरीज एक निजी लैब, दूसरा एम्स ऋषिकेश और तीसरा मरीज मैक्स अस्पताल में सामने आया है। अभी तक 139 लोगों की जांच हुई, इनमें से 16 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं। इसके अलावा डेंगू के भी दो नए मामले सामने आए हैं।
38वें राष्ट्रीय खेल…पुरस्कारों के लिए 905 ऑनलाइन आवेदन मिले
उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के साथ-साथ अन्य अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों को नकद पुरस्कार देने की प्रक्रिया आगे बढ़ गई है। खेल निदेशालय को नकद पुरस्कार के लिए कुल 905 ऑनलाइन आवेदन मिल चुके हैं।
आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज
उत्तराखंड के सभी जिलों के अधिकतर हिस्सों में आज (मंगलवार) भी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। जबकि देहरादून, पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून के लिए बारिश व तेज हवाओं का येलो और पौड़ी व रुद्रप्रयाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
भीषण अग्निकांड में पांच दुकानें व मकान जलकर राख
नैनीताल में भवाली के देवी मंदिर के पास सोमवार की रात 8 बजे शॉर्ट सर्किट से पांच दुकानों और उनके ऊपर बने मकान भीषण आग से जलकर राख हो गए। एक दुकान में लगी आग ने चार और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और मुख्य बाजार आग की लपटों से धधक उठी। प्रथम तल पर दुकानों में लगी आग ने दुकानों के ऊपर मकानों को भी राख कर दिया। इस दौरान वहां अफरा-तफरा का माहौल पैदा हो गया। आग लगने के काफी देर बाद तक यहां फायर ब्रिगेड के वाहन पहुंचे मगर तब तक लाखों रुपयों नुकसान हो चुका था।
आईपीएस तृप्ति भट्ट ने गोद लिया बदरीनाथ थाना
40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की सेनानायक तृप्ति भट्ट (आईपीएस) ने बदरीनाथ थाना गोद लिया है। वे इस थाने को विकसित करेंगी। सोमवार को बदरीनाथ पहुंचीं आईपीएस तृप्ति भट्ट ने बदरीनाथ के दर्शन करने के बाद थाने का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने चेकलिस्ट तैयार कर थाने में वर्तमान व्यवस्थाएं, मौजूद कमियों, क्षेत्र के क्राइम ग्राफ, सुरक्षा प्रबंधन और पुलिस कर्मियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं बैरक, कार्यालय, भोजनालय और शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया।
पंजाब से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने तरनतारन में गगनदीप सिंह नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिस पर पाकिस्तान की आईएसआई को खुफिया जानकारी देने का आरोप है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वह सेना की गतिविधियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता था।
देश में 4 हजार से ज्यादा हुए कोरोना के मामले
देश में कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 4000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 5 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के 4026 एक्टिव केस हैं जिनमें सबसे ज्यादा मामले केरल महाराष्ट्र गुजरात और दिल्ली में हैं। देश में 4 हजार से ज्यादा हुए कोरोना के मामले चिंता का विषय है।

