नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा बुजुर्गों को फायदा पहुंचाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि का आगाज कर दिया गया है। जिसका काफी बड़े स्तर पर फायदा मिलना शुरु हो जाएगा। सरकार इस योजना की मदद से जुड़े लोगों को अब घर पर रहकर ही पेंशन के तौर पर 3,000 रुपये देने का कार्य करने जा रही है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें रखी जा चुकी है।
मोदी सरकार की इस योजना का फायदा देखा जाए तो उन सारे किसानों को मिलना शुरु हो जाएगा जो पीएम किसान सम्मान निधि का फायाद लेने के लिए तैयार हो चुकी हैं। वहीं, पीएम किसान सम्मान निधि योजना से देखा जाए तो लगभग 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को किस्त मिलने जा रही है।
पीएम किसान वाले लाभार्थियों को बात करें तो केंद्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड और पीएम किसान मानधन योजना का फायदा दिया जा रहा है। मानधन योजना को लेकर कोई दस्तावेज नहीं देने की जरुरत होती है। वहीं इससे जुड़कर आप जेब से बिना खर्च किए 36000 सलाना पाकर फायदा ले सकते हैं।
सालाना हो जाएगी इतनी कमाई
पीएम किसान मानधन योजना के तहत देखा जाए तो लघु सीमांत किसानों को हर महीने पेंशन देने की योजना रखी जा चुकी है। इसमें 60 वर्ष की उम्र के बाद बात करें तो प्रति महीने 3000 रुपये यानी 36000 रुपये सालाना पेंशन मिलना शुरु हो जाएगी जिसका फायदा आपको मिलता रहने वाला है।
- Advertisement -
कोई किसान पीएम-किसान सम्मान निधि का फायदा ले रहा है तो उसे पीएम किसान मानधन योजना को लेकर कोई दस्तावेज नहीं देने की जरुरत नहीं होती है।
पीएम-किसान स्कीम से हासिल होने वाले फायदा से सीधे ही अंशदान करने को चुनने की छूट मिलने जा रही है। इस तरह किसान को सीधे अपनी जेब से पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं होती है।
6000 रुपये में से उसका प्रीमियम भी कटना शुरु हो जाता है। जेब से बिना खर्च किए किसान को 36000 सालाना भी मिलना शुरु हो जाता है और अलग से कुछ किस्त भी मिलती है जिसका फायदा भी लिया जा सकता है।[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”true” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”grid” /][web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_date” view=”grid” /]