उत्तराखण्डतत्काल प्रभाव
Trending

अपराधियो की ऐसी बनाई कुंडली अब अपराधी पुलिस से छिपने को दर बदर रहे भटक : एसएसपी

"SSP's strategy in Dehradun has shown effect to criminals"

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने अपराधियो की ऐसी कुंडली बनाई हैं ,अब अपराधी पुलिस से छिपने के लिए भटक रहे दर बदर।

प्रेमनगर क्षेत्र के पैट्रोल पम्प में सेल्समैन पर हुए जानलेवा हमले की घटना में शामिल आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए न्यायालय में आत्म समर्पण, इस घटना के बाद से ही चल रहा था फरार, गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार दबिशें दी जा रही थी।
एसएसपी देहरादून द्वारा 5000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
विरुद्ध पुलिस द्वारा न्यायाल से नोटिस प्राप्त कर ढोल नगाड़ों के साथ आरोपी के घर में नोटिस चस्पा किया गया था।

एसएसपी अजय सिंह के अनुसार,  कहा कि “देहरादून में अपराध करके कोई अपराधी बच नहीं सकता, अपराधियों के लिए देहरादून में एक ही सुरक्षित ठिकाना है, वह है जेल, अब ये बात उन्हें भी समझ आने लगी है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उस अपराधी की पहचान सादिक उर्फ जीवन पुत्र मुन्तियाज निवासी ग्राम भूरा थाना कैराना, जिला शामली, उत्तर प्रदेश साबित हुई।

आखिर अपराधी न्यायालय से बचने के लिए भटक रहे हैं, पर उन्हें छिपने की कोई जगह नहीं मिल रही है। उनके छुपने के ठिकानों पर देहरादून पुलिस द्वारा लगातार दबिशें जारी हैं।
अपराधियों को पकड़ने के लिए एसएसपी अजय सिंह की अद्भुत रणनीति ने उनकी बंदरगाह बना दी है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button