देहरादून : राज्य सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन के अवसर पर बड़ा तोहफा देते हुए रक्षाबंधन के दिन उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था कर दी है।
बता दें कि इस वर्ष रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा, बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, जो उनके प्यार को मजबूत करता है।
इस विशेष अवसर पर धामी सरकार ने बहनों के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की है।
प्रदेश सरकार हर साल रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री सफर की सुविधा प्रदान करती है, ताकि बहनें आसानी से अपने भाइयों के पास जा सकें और उन्हें कोई परेशानी न हो।
- Advertisement -
इस साल भी महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर बसों में पूरी तरह से मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
विशेष बात यह कि महिलाओं का प्रदेश के अंदर व उत्तराखंड से उत्तराखंड जाने में यदि उत्तरप्रदेश का भू-भाग भी पड़ता है, तो उनको किराए में शत प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
यात्रा के दौरान होने वाले खर्चों की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा की जाएगी।