दीपक टीनू की दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद से ही पंजाब पुलिस उसके शरणदाताओं की तलाश में अजमेर की खाक छान रही थी।
इसी सिलसिले में शुक्रवार को पंजाब पुलिस की टास्क फोर्स ने एस.पी. चूना राम जाट से मुलाकात की थी और केकड़ी में जिस घर से दीपक टीनू को गिरफ्तार किया गया था, वहां भी जाकर छानबीन की थी।
अजमेर के दरगाह क्षेत्र के नाऊ मोर कैफे रेस्टोरेंट के मालिक तौसीफ जमाली पुत्र तारिक जमाली ने अपने यहां पनाह दी थी।
फरारी के दौरान दीपक टीनू जगह बदल-बदल कर रह रहा था।
- Advertisement -
दीपक टीनू तौसीफ जमाली के रेस्टोरेंट में कब तक रहा, इस विषय में अजमेर पुलिस कुछ भी बताने में असमर्थ है।
पनाहगारों में अभी कुछ और की गिरफ्तारी हो सकती है।
पंजाब पुलिस की टीम ने तौसीफ को उस समय धर दबोचा, जब वह वहीं पर चल रही एक दावत में शरीक होने जा रहा था।
तौसीफ जमाली के वालिद तारिक जमाली दरगाह की अंजुमन कमेटी के ज्वाइंट सेके्रटरी बताए जा रहे हैं।