उत्तराखंड क्रांतिदल का मानना हैं कि जो घोटाले अभी सामने आ रहे हैं इन घोटालो से स्पष्ट होता हैं की चाहे सरकार बीजेपी की रही हो या कांग्रेस की रही हो दोनों सरकर ने घपले और घोटालेबाजी की हैं।
उत्तराखंड क्रांतिदल की मांग हैं कि ये जीतने भी घोटाले हुये इन सब मामलों कि सीबीआई जांच हो. और जीतने भी दोषी सफ़ेद कॉलर नेता हो या अधिकारी हैं उन सबका नाम जनता के सामने आए और उनको गिरफ्तारी करके जेल भेजा जाए।
उत्तराखंड क्रांति दल का मानना हैं कि जब तक इन घोटालों पे जांच नहीं होगी तब तक उत्तराखंड क्रांति दल अपना आन्दोलन बंद नहीं करेगी ।