सारा बनी सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की डायरेक्टर : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट के विश्व लेवल पर अघोषित ब्रांड एम्बेसडर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने एक नई भूमिका में कदम रखा है। उन्हें सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन (STF India) का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। लंदन में पढ़ाई कर चुकी सारा को लेकर पहले खबरें आई थीं कि वह मॉडलिंग और एक्टिंग करेंगी लेकिन बाद में सचिन ने साफ कर दिया था कि बेटी ऐसा कुछ नहीं करने जा रही। अब उन्होंने खुद ऐलान किया है कि,समाज में संघर्ष कर रहे बच्चों को खेल, शिक्षा और स्वास्थ्य में आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगी।
बेटी के नए कदम पर किया गर्व महसूस
सचिन तेंदुलकर ने खुशखबरी साझा करते हुए कहा कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है मेरी बेटी सारा तेंदुलकर STF India में डायरेक्टर के रूप में शामिल हो गई हैं। वह अपनी बेटी के इस नए कदम पर गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने बताया कि सारा पहले से ही फाउंडेशन के साथ कई परियोजनाओं में सक्रिय रही हैं, जैसे कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में किए गए दौरों पर जहां फाउंडेशन का काम चल रहा है।
बेटी सारा का एक ही था लक्ष्य
आगे सचिन कहते है… जब वह खेल, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के माध्यम से भारत को सशक्त बनाने की इस यात्रा पर निकल पड़ीं तो यह इस बात की याद दिलाता है कि ग्लोबल लर्निंग कैसे हर किसी को मिल सकती है। बता दें कि सारा तेंदुलकर मां अंजलि और पिता सचिन के साथ अक्सर फाउंडेशन के लिए काम करती दिखाई देती हैं। वह मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित कई दौरों पर भी जाती रहती हैं, जहां फाउंडेशन काम कर रहा है।
सारा ने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से क्लिनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर डिग्री हासिल की है, और अब उनका लक्ष्य समाज में संघर्ष कर रहे बच्चों के लिए खेल, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में काम करना है। सचिन ने एक भावुक घटना का भी जिक्र किया, जिसमें सारा ने अपने एक जन्मदिन पर कहा था कि वह अनाथ बच्चों के साथ अपना विशेष दिन मनाना चाहती हैं। यह उनका समाज सेवा के प्रति प्रेम और समर्पण को दर्शाता है।