INDIA

फिल्म ‘Kaali’ को लेकर बंगाल में हंगामा जारी, महुआ मोइत्रा की गिरफ्तारी की मांग, ममता बनर्जी का आया बयान

Kaali Movie Poster Row : डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली को लेकर पूरे देश में हंगामा मचना शुरू हो चुका है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) को लोग ट्रोल कर रहे हैं. मामले पर पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि काम के दौरान गलतियां हो जाती हैं. हमें भावनाओं को समझने की जरूरत है. नकारात्‍मक मुद्दों पर विवाद ठीक नहीं है.

पश्‍चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन

इधर पश्‍चिम बंगाल के नदिया जिले की तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा हिंदू देवी मां काली और मां तारा पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ गुरुवार को बीरभूम जिले के रामपुरहाट तारापीठ मंदिर के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. यहां सड़क को ब्‍लॉक कर दिया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन किये जाने की खबर है. भाजपा के कार्यकर्ता और नेताओं ने जमकर आक्रोश जताया तथा महुआ मोइत्रा के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया.

महुआ मोइत्रा की गिरफ्तारी की मांग

प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने अविलंब इस घटना को लेकर महुआ मोइत्रा की गिरफ्तारी की मांग की. घटना को लेकर मौके पर ही महुआ मोइत्रा का पुतला बनाकर उसे जलाया गया. विरोध में आज तारापीठ में सड़क अवरोध किया गया और पुतला जलाया गया. मौके पर भाजपा के बीरभूम जिला अध्यक्ष ध्रुव साहा, पुरुलिया एमपी सह राज्यभाजपा महासचिव ज्योतिमय सिंह महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष समित दास, जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनूप कुमार माल और कई अन्य युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

महुआ मोइत्रा ने हिंदू देवियों पर अभद्र टिप्पणी की

भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव साहा ने कहा कि जिस तरह से तृणमूल की सांसद महुआ मोइत्रा ने हिंदू देवियों पर अभद्र टिप्पणी की है. हम इसके खिलाफ समूचे बंगाल और देश भर में विरोध प्रदर्शन करेंगे .जब तक इस मामले को लेकर महुआ मोइत्रा के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई नहीं करती है, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. बताया जाता है कि महुआ मोइत्रा द्वारा हिंदू धर्म की देवियों पर अभद्र टिप्पणी की गयी थी. जिसे लेकर भाजपा ने समूचे राज्य भर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

Related Articles

Back to top button