खोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभावदेहरादून
Trending

'दून में 1 से 9 दिसम्बर को होने वाले IMA पासिंग आउट परेड के दौरान 5 दिनों का रूट डायवर्जन प्लान जारी'

Route diversion plan for 5 days released during the passing out parade, know from which route and where it will be diverted.

देहरादून : 1 से 9 दिसम्बर घर से निकल रहे हैं तो जान लें ये रूट डायवर्जन प्लान, जाने 5 दिन क्यो रहेंगे रूट डायवर्ट!

9 दिसंबर को (IMA) आईएमए की पासिंग आउट परेड का आयोजन होना है। पासिंग आउट परेड के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

पीओपी के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। ग्रेजुएशन सेरेमनी में आर्मी कैडेट कॉलेज विंग के कैडेटों को जेएनयू की डिग्री दी जाएगी।

IMA की पासिंग आउट परेड को देखते हुए पुलिस ने देहरादून वासियों के लिए 5 दिनों का रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है।

यह डायवर्जन परेड से पहले 1 दिसम्बर से रिहर्सल के दिनों में भी जारी रहेगा।

एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार ने लोगों से IMA पासिंग आउट परेड के दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है।

मुख्य परेड और रिहर्सल के दौरान IMA की तरफ जीरो ज़ोन रहेगा।

किसी भी तरह के वाहन को आवागमन की अनुमति नहीं होगी।

विभिन्न स्थानों पर पुलिस की तैनाती रहेगी।

इन तारीखों को इतने से इतने बजे रहेगा रूट डायवर्ट :-

1 दिसंबर : शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक – 2 दिसंबर : सुबह 6 बजे से साढ़े 11 बजे तक। 5 दिसंबर : सुबह 6 बजे से साढ़े 11 बजे तक 7 दिसंबर : सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक 8 दिसंबर : दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक 9 दिसंबर : सुबह 5 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक।

जान लें डायवर्जन प्लान के बारे में :-

1- बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघडवाला तिराहा से मीठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जाएगा।

2-सेलाकुई/भाऊवाला से आने वाले सभी वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुए नया गांव से शहर की ओर भेजा जाएगा।

3- प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक/मीठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मंडी से शहर की ओर भेजा किया जाएगा।

4- देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डायवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button