उत्तरकाशीउत्तराखण्डखोजी नारद कहिंन
Trending

'सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन - 52 मीटर तक पहुंची स्केप, मुख्यमंत्री धामी पहुंचे रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने'

Big success in the rescue operation of Silkyara Tunnel in Uttarkashi, news of progress in the work being done in Scape Tunnel Vertical Drilling.

उत्तरकाशी : सिलक्यारा टनल में स्केप टनल 52 मीटर तक पहुंची , वर्टिकल ड्रिलिंग भी तेज हुई, मुख्यमंत्री धामी पहुंचे रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने।

सिलक्यारा टनल से 17वें दिन अच्छी ख़बर आई है,  हॉरिजेंटल पाइप डालने के कार्य में मैन्युअल खुदाई करने वालों ने रात भर में चार से पाँच मीटर की खुदाई कर दी और मशीन से पाइप को पुश कर दिया।

स्केप 52 मीटर तक पहुंच गई है, अब छह से सात मीटर रह गया है।

वर्टिकल ड्रिलिंग भी 40 मीटर से ज़्यादा हो चुकी है और उससे आगे खुदाई करने वाली मशीन भी आ गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार रेस्क्यू कार्य पर निगरानी कर रहे हैं।

वे आज सिलक्यारा पहुंचे और वहां काम करने वाले लोगों से बातचीत करी और उनका हौसला बढ़ाया अगर कोई बड़ी अड़चन नहीं आई तो सुऱग में फंसे मजदूर जल्दी सकते हैं।

24 रेट माइनर खुदाई कर रहे हैं, लगभग 52 मीटर काम हो चुका है,  लगभग 5-6 मीटर की खुदाई बाकी है।

Related Articles

Back to top button