देवघर : पीएम के देवघर आगमन होते ही उन्हें धार्मिक नगरी का एहसास दिलाने का प्रयास किया जायेगा. देवघर एयरपोर्ट से बाबा मंदिर व देवघर कॉलेज मैदान तक सड़क किनारे साधु-संत के वेश में एक हजार लोग खड़े रहेंगे. इस दौरान रुद्राक्ष की माला व हाथों में कमंडल भी रहेगा. सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा है.
उन्होंने कहा कि आम लोग भी चाहे तो अपने पीएम का अलग-अलग तरीके से स्वागत कर सकते हैं. सासंद ने कहा कि अभी एक हजार लोगों को देवघर के कालाकार पुटरु जी व उनकी टीम द्वारा तैयार किया जायेगा. इसके लिए कार्यकर्ताओं में पूरा उत्साह है. सोमवार को सांसद से यूपी के कुशीनगर के भाजपा सांसद विजय दुबे ने भी मुलाकात की. सांसद से कई सामाजिक संगठनों के लोगों भी उनके आवास पर मुलाकात की, सांसद ने सभी से पीएम का कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की.
देवघर कॉलेज व बाजला कॉलेज में की बैठक
सांसद डॉ दुबे ने देवघर कॉलेज में बाजला कॉलेज में प्राचार्य समेत प्रोफेसर के साथ बैठक कर पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग की अपील की. देवघर कॉलेज के प्राचार्य ने पीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन, सांसद व विधायक के साथ एक को-ऑर्डिनेशन कमेटी भी बनायी है. कमेटी में प्राचार्य बसंत कुमार गुप्ता चेयरमैन, ललित कुमार देवी को-ऑर्डिनेटर समेत दस सदस्य बनाये गये हैं. बाजला कॉलेज की प्राचार्य डॉ सुचिता कुमारी ने पूर्ण सहयोग करने की बात कही.
भाजपा ने झंडा लगाना शुरू किया
एयरपोर्ट से देवघर कॉलेज तक भाजपा का झंडा लगाने का काम सोमवार से शुरू कर दिया गया. एयरपोर्ट से देवघर कॉलेज तक भाजपा के कुल 18 हजार झंडे लगाये जायेंगे. पार्टी के कार्यकर्ता झंडा लगाने का काम शुरू कर दिये हैं. तीन दिनों के अंदर पूरे मार्ग में झंडा लग जायेगा.