देहरादून
Trending

राजधानी के नए पुलिस कप्तान, अजय सिंह, ने संभाला कार्यभार

Rajdhani's new police captain Ajay Singh took charge

राजधानी देहरादून के पुलिस विभाग के नए पुलिस कप्तान, अजय सिंह, ने संभाला कार्यभार।

एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि वह राजधानी देहरादून में घटित होने वाले अपराधों पर नियंत्रण करें।

जानकारी के अनुसार, हरिद्वार एसएसपी रहे आईपीएस अजय सिंह (IPS Ajay Singh) ने देहरादून स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंच कर विधिवत रूप से अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

एसएसपी अजय सिंह इससे पहले हरिद्वार के कप्तान थे। अजय सिंह 2014 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उन्होंने 2005 में प्रादेशिक पुलिस सेवा के जरिए पुलिस में बतौर डीएसपी सेवा शुरू की थी।

2018 में उनका प्रमोशन आईपीएस में हुआ और उन्हे 2014 बैच मिला। अजय सिंह देहरादून में एसपी सिटी भी रह चुके हैं। जबकि, इससे पहले सीओ सिटी देहरादून, सीओ डालनवाला समेत देहरादून के कई पुलिस सर्किल में रहे हैं।

वह हरिद्वार के एसपी देहात भी रहे हैं। आईपीएस बनने के बाद उन्हें पहला जिला रुद्रप्रयाग मिला था। इसके बाद वह पुलिस मुख्यालय में एसपी कार्मिक और इसके बाद 2020 में एसएसपी एसटीएफ बने थे।

अजय सिंह का प्रमुख क्षेत्र हरिद्वार था, जहाँ से उन्होंने पुलिस सेवा में अपना करियर आरंभ किया।

उन्होंने अपने करियर के दौरान विभिन्न रूपों में कई महत्वपूर्ण पदों का भी कार्यभार संभाला, जैसे कि सीओ सिटी देहरादून और सीओ डालनवाला, इसके साथ ही वह देहरादून के कई पुलिस सर्किलों में भी काम कर चुके हैं।

उन्होंने हरिद्वार के एसपी देहात के रूप में भी सेवाएं दी और आईपीएस बनने के बाद उन्हें पहले रुद्रप्रयाग जिले का जिला सुप्रिटेंडेंट मिला।

अब, अपनी नई भूमिका में, वे देहरादून के निवासियों की सुरक्षा और क़ानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पूरी तरह से समर्थ हैं ।

Related Articles

Back to top button