INDIA

Rajasthan: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बोलेरो एवं ट्रेलर की टक्कर में तीन लोगों की मौत.

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में जहाजपुर थाना क्षेत्र में बोलेरो और ट्रेलर के टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गये।

थाने के पुलिस उपनिरीक्षक ओमप्रकाश नायक ने बताया कि जिले के कोदूकोटा से ये लोग पारिवारिक कार्य से सवाईमाधोपुर जाकर लौट रहे थे कि गुरुवार रात क्षेत्र में देवली-भीलवाड़ा हाइवे पर धांधोला गांव के नजदीक सामने से आ रहा ट्रेलर और उनकी बोलेरो टकरा गये।

हादसे में घायल पांच वर्ष के बालक, दस साल की बालिका, एक युवती एवं दो महिलाओं को जहाजपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया।

मृतकों में कोदूकोटा निवासी मनीष (35), हीरालाल (70) एवं लादूलाल (53) शामिल है।

Related Articles

Back to top button