उत्तराखंड में बारिश का तांडव, मौसम विभाग का अलर्ट जारी :- उत्तराखंड एक बार फिर प्रकृति के कहर से कांप उठा है, बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया है, देहरादून, ऋषिकेश , और हरिद्वार जैसे मैदानी इलाकों में जलप्रलय जैसे हालात बन चुके हैं, जगह जगह जलभराव है, सडकें बंद हैं, और आमजन परेशान, नंदानगर में फटा बादल, तबाही का मंजर, सबसे भयावह मंजर देखने को मिला चमोली जिले के नंदानगर में, जहां आसमान से आफत बरसी, बादल फटने की इस घटना में कई घर मलबे में दब गए, और जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया।
कई लोग अब भी लापता हैं, और राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है, पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू में जुटी हैं, मौसम विभाग का चेतावनी भरा अलर्ट, मौसम विभाग ने 19 और 20 सितंबर को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है।
जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है, उनमें शामिल हैं, देहरादून, टिहरी, पौडी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर, इन जिलों में मौसम का मिजाज कभी भी बिगड़ सकता है, प्रशासन अलर्ट पर, लोगों से सतर्कता की अपील, प्रदेश सरकार ने सभी जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
बड़ी अपडेट एक क्लिक में :- मसूरी देहरादून मार्ग बाधित, फंसे पर्यटक
नदियों और नालों के किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है, खाद्यान्न, दवाइयां और जरूरी सामग्री का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने को कहा गया है ताकि आपातकालीन हालात से निपटा जा सके, जनता से अपील, घर पर रहें, सुरक्षित रहें, इस वक्त सबसे जरूरी है, सतर्कता और सावधानी, अगर आप प्रभावित क्षेत्रों में हैं।
तो घर से बाहर ना निकलें, प्रशासन की चेतावनियों को नजरअंदाज न करें और अफवाहों से दूर रहें, अच्छी खबर, अगला हफ्ता दे सकता है राहत, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले हफ्ते से मानसून कमजोर पडने लगेगा, जिससे प्रदेश के लोगों को थोडी राहत मिल सकती है।

