महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि भगत की कोठी ट्रेन की गोंदिया के पास मालगाड़ी से टक्कर हो गई है। टक्कर के बाद एक बोगी पटरी से उतर गई है।
इस हादसे में दो यात्री घायल हुए हैं। इससे पहले 50 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर आई थी।
लेकिन भारतीय रेलवे ने एक बयान में कि इस हादसे में मामूली रूप से घायल हुए 2 लोगों का इलाज किया गया और उन्हें एक ही ट्रेन से रवाना किया गया है।
ज्ञात हो कि राज्य में गोंदिया में ट्रेन हादसे की इस खबर के सामने आने के बाद हडकंप मच गया है। एक पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी को टक्कर मार दी है। जिसके बाद पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतरी है।
- Advertisement -
इस हादसे में दो लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
वहीं पहले खबर आई थी कि इस हादसे में 13 लोगों की हालत गंभीर है। लेकिन रेलवे ने इसे नकार दिया है। यह ट्रेन रायपुर से नागपुर की तरफ जा रही थी।
तभी भगत की कोठी ट्रेन की मालगाड़ी के साथ गोंदिया शहर के नजदीक टक्कर हो गई है। जिसके बाद ट्रेन का एस3 डिब्बा पटरी से उतर गया।
यह हादसा रात करीब 2.30 बजे हुआ है। कहा जा रहा है कि मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन को भगत की कोठी के बीच सिग्नल नहीं मिला जिसके कारण यह हादसा हुआ है।