उत्तरप्रदेश
Trending

'श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी आएंगे आयोध्या'

"About the upcoming very important function of Shri Ram Janmabhoomi Temple"

श्रीराम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: प्रधानमंत्री मोदी का आयोध्या आगमन

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उन्हें श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए आमंत्रित किया।

जिसे उन्होंने सहर्ष ही स्वीकार कर लिया। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसन्नता जताते हुए इसे करोड़ों रामभक्तों की भावनाओं का सम्मान करार दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर रामचरित मानस के दोहे के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि,  सनातन आस्था के अवलंब प्रभु श्री राम की प्राण प्रिय नगरी श्री अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के फलस्वरूप श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का उल्लास, आह्लाद, गौरव एवं आत्मसंतोष का चिरप्रतीक्षित आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से कोटि-कोटि रामभक्तों की भावनाओं का प्रतिबिंब बनेगा।

अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस अवसर पर स्वयं उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट कर कहा।

अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे।

उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है।

मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।

वहीं राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में भी यह जानकारी साझा की है कि भगवान रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा पीएम मोदी के कर कमलों द्वारा की जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है।

बता दें पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम समेत देश के 4000 संत-महात्मा एवं समाज के 2500 प्रतिष्ठित लोग इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

 

 

Related Articles

Back to top button