INDIAउत्तराखण्डखोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभाव
Trending

फरवरी में प्रधानमंत्री मोदी आ सकते हैं उत्तराखंड, हो सकती हैं चार जनसभाएं....

Unique plan to hold four public meetings, big rallies can be held in Uttarakhand.

उत्तराखंड : प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में उत्तराखंड आ सकते हैं। लेकसभा चुनावों की आचार संहिता लागू होने से पहले पीएम मोदी की उत्तराखंड में तीन जनसभाएं हो सकती हैं।

भाजपा ने लोकसभा क्षेत्रों में पीएम की जनसभाएं कराने के लिए केंद्रीय नेतृत्व से समय मांगा है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार जनसभाएं आयोजित करने का प्लान तैयार किया है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एक लोकसभा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा हो चुकी है।

जबकि चार लोकसभा में भी पीएम मोदी की जनसभाएं लोकसभा चुनाव से पहले करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया गया है।

भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि पीएम मोदी के रैली कब होगी और कहां पर होगी ये अभी तय नहीं हुआ है।

लेकिन संगठन की ओर से पांचों लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा का प्रस्ताव है।

मिली जानकारी के मुताबिक फरवरी महीने के आखिर तक पीएम मोदी की उत्तराखंड में तीन रैलियां हो सकती हैं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के मुताबिक एक दर्जन से ज्यादा जनसभाओं का अलग से रोडमैप तैयार किया जा रहा है।

ये सभी जनसभाएं केंद्रीय नेताओं की होंगी , इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं।

 

Related Articles

Back to top button