उत्तराखण्ड

प्रधानमंत्री मोदी और पुष्कर सिंह धामी ने बढ़ाया पहाड़ी टोपी का मान तो दीवाने हुए युवा:

इसी के साथ ही युवाओं के सिर की भी यह टोपी अब शान बन रही है. देहरादून निवासी टेलर भुवन बताते हैं कि वह तब से यह टोपी पहनते हैं, जब वह स्कूल में पढ़ते थे।

वह ये टोपी बनाते हैं, जिन्हें आजकल के युवा पसंद कर रहे हैं. उनका युवाओं को संदेश है कि आप पहाड़ से दूर भले ही रह रहे हैं, लेकिन पहाड़ की संस्कृति को मत छोड़िए।

देहरादून के पलटन बाजार में टोपी बेचने वाले गगन का कहना है कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहाड़ी टोपी पहनी है, तब से मानिए देहरादून में पहाड़ी टोपी का ट्रेंड सा चल गया है।

उनका कहना है कि उनकी दुकान पर पहाड़ी टोपियों की अच्छी सेल हो जाती है।

कई बार तो शादी समारोह या किसी सामूहिक कार्यक्रम के लिए लोग 50 से 100 तक टोपियां भी एक साथ खरीदकर ले जाते हैं।

स्थानीय निवासी मनोज कुमार ने बताया कि वह घर के किसी फंक्शन के लिए पहाड़ी टोपी खरीदने आए हैं।

उन्हें यह बहुत पसंद है. वहीं, देहरादून घूमने आए अमन ने बताया कि जब से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टोपी पहनी है, तब से उन्हें उत्तराखंड से टोपी खरीदकर ले जाने का मन था. कल वह यही खरीदने आए हैं।

पहाड़ी टोपी का इतिहास:

कई लोग मानते हैं कि पहाड़ी टोपी पंवार वंश के प्रथम सम्राट कनक पाल के चांदपुर गढ़ी में राजकाज संभालने के बाद हमारे परिधान का हिस्सा बनी थी।

वहीं, गढ़वाल और कुमाऊं के परिधान में पहाड़ी टोपियां शामिल हो चुकी हैं।

 

Related Articles

Back to top button