उत्तराखण्ड

बनभूलपुरा का अतिक्रमण हटाने की तैयारी शुरू, थाने के आगे धरने पर बैठे सैकड़ों लोग: हल्द्वानी

बुधवार को रेलवे व प्रशासनिक अमला बनभूलपुरा में पूरे लावलश्कर के साथ उतरेगा।

पिलर लगाने के साथ ही अतिक्रमण पर लाल निशान लगाए जाएंगे।

हाई कोर्ट ने रेलवे की 78 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए 4365 भवनों को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं।

साथ ही प्रशासन व पुलिस से सहयोग करने के लिए कहा है।

बुधवार से रेलवे पिलर लगाने के बाद मुनादी कराना शुरू कर देगा

सोमवार को रेलवे व प्रशासन की बैठक में तय हुआ था कि बुधवार से रेलवे पिलर लगाने के बाद मुनादी कराना शुरू कर देगा।

इसी क्रम में आज पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के अधिकारी स्थानीय प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ बनभूलपुरा पहुंचेंगे। जहां तक अतिक्रमण टूटना है, वहां पिलर लगाए जाएंगे।

साथ ही उन पर लाल रंग लगाया जाएगा। एक से दो दिन तक यह कार्रवाई चलेगी।

इसके बाद रेलवे अगली कार्रवाई की ओर बढ़ेगा।

रेलवे के एडीआरएम विवेक गुप्ता के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे से कार्रवाई शुरू की जाएगी।

प्रशासन व पुलिस से सुरक्षा मांगी गई है। साथ ही जीआरपी भी मौजूद रहेगी।

पिलर बंदी व मुनादी को लेकर भारी विरोध की आशंका पीएसी तैनात, भारी विरोध की आशंका को लेकर अलर्ट बनभूलपुरा में पिलर बंदी व मुनादी को लेकर भारी विरोध की आशंका है।

सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई है। खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं। पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

बनभूलपुरा में बाजार बंद का एलान बनभूलपुरा में आज बाजार बंद का एलान हो गया है।

कारोबारियों, दुकानदारों व कर्मचारियों ने एक दिन विरोध में बाजार बंद करने का फैसला लिया है।

उनका कहना है कि घर बचाने के लिए सब लोग एकजुट होकर आगे आएंगे।

 

Related Articles

Back to top button