स्वास्तिक ओवरसीज एजुकेशन एंड इंटरप्राइजेज चंडीगढ़ ने दिनाक 29.4.2023 होटल कैलिस्ता देहरादून में ओवरर्सेज एजुकेशनल सेमिनार का आयोजन किया जिसका मुख्य उद्देश्य विदेश में पढ़ने जाने वाले विद्यार्थी एवं इस कारोबार से जुडे हुए लोगों को ओवरसीज एजुकेशन की प्रक्रिया और आने वाली मुख्य परेशानियों से निजात दिलवाकर सही और सरल जानकारी देना था।
प्रोग्राम में बतौर स्टडी विजा एक्सपर्ट गीत दीपसिंह कनाडा मैडम कामिनी तुली ऑस्ट्रेलिया राजेश शर्मा दुबई वा माल्टा ने अपने निजी अनुभव के हिसाब से बहुत ही सटीक व संक्षेप में जानकारी देते हुए बताया की कैसे बिना अपने समय और पैसे का नुकसान करें बिना विदेश पढ़ने जाया जा सकता हैं।
इस मौके पर कंपनी की एमडी मैडम गुरविंदर कौर ने जहां अपने मेहमानों को इस प्रोग्राम में शिरकत पर धन्यावाद किया वही बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी भी दी ।
इस बात का दावा किया कि भविष्य में और भी ऐसे एजुकेशनल सेमिनार करवाती रहेंगी जिससे की विदेश में पढ़ने जाने वाले विद्यार्थी एवं उनके परिजनों तक ताजा सटीक जानकारी पहुंच सके।
अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट और मोबाइल नंबर से संपर्क कर सकते हैं:
Swastikoverseas34@Gmail.com
WWW.SWASTIKOVERSEASEDUCATION.COM
8264729128, 6284536263