INDIA

PM मोदी आज पानीपत में 2जी एथेनॉल प्लांट राष्ट्र को समर्पित करेंगे

आज पूरी दुनिया वर्ल्ड बायोफ्यूल डे मना रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के पानीपत के किसानों को बड़ी सौगात देने जा रहे है। पीएम मोदी आज पानीपत में एक 2जी एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करने जा रहे है। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरियाणा की जनता को सेकंड जनरेशन एथेनॉल प्लांट समर्पित करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी प्लांट में उपस्थित रहेंगे। पराली जलाने के कारण होने वाले वायु प्रदूषण को रोकने के लिए राज्य और केंद्र सरकार पिछले कई साल से लगातार प्रयासरत हैं। 2जी एथेनॉल प्लांट से अब प्रदूषण में कमी आएगी।

शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस से करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, आज पीएम मोदी जैव ईंधन दिवस के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के मध्यम से पानीपत में शाम साढ़े चार बजे 2जी एथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। इस संयत्र से देश में जैव ईंधन के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही किसानों की आय में भी इजाफा होगा।

900 करोड़ की लागत से बना है प्लांट

बताया जा रहा है कि 35 एकड़ भूमि में बने प्लांट के निर्माण कार्य में 909 करोड़ रुपये की लागत आई है। प्लांट का निर्माण प्राज इंडस्ट्री लिमिटेड ने किया है। अब पानीपत जिले में किसानों को पराली जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि यह उनकी आय का जरिया बनेगी। प्लांट में रोजाना एक लाख लीटर जैव ईंधन से इथेनाल का उत्पादन किया जाएगा। इथेनाल का उत्पादन फसल के बचे अवशेषों जैसे धान की पराली व गेहूं के फानों आदि से होगा।

प्रदूषण में आएगी कमी

माना जा रहा है कि इस प्लांट से पंजाब सहित दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के क्षेत्रों में प्रदूषण कम होगा। रिफाइनरी में नवनिर्मित 2जी एथेनॉल प्लांट में पराली से ही एथनॉल तैयार किया जाएगा। पराली खरीदने के लिए जिले में कृषि विभाग कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे। सेंटर के माध्यम से ही किसानों के खेत से पराली खरीदी जाएगी।

 

 

 

Related Articles

Back to top button