INDIA
Trending

पीएम मोदी ने ट्रॉफी को टच नहीं किया, क्यों बिना छुए ही रोहित-द्रविड़ को थमाया वर्ल्ड कप,,जाने एक क्लिक में...

Team India has set an example for the first time by becoming champion by remaining unbeaten in the T-20 World Cup under the captaincy of Rohit Sharma.

टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी-20 विश्व कप में अजेय रहकर चैंपियन बनने की मिसाल पहली बार कायम की है, जबकि देश ने पहली बार टी-20 विश्व कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। 

टी-20 विश्व कप जीतकर वतन लौटी टीम इंडिया के खिलाड़ियों और कोच राहुल द्रविड़ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट हुई तो उस दौरान एक खास घटना देखने को मिली।

दिल्ली में प्रधानमंत्री निवास पर हुई इस भेंट में जब जॉइंट फोटोशूट हुआ तो पीएम मोदी ने ट्रॉफी को टच नहीं किया. आइए, जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।

भारतीय टीम गुरुवार (चार जुलाई, 2024) सुबह पीएम से मिली. कप्तान रोहित शर्मा और बाकी खिलाड़ियों के अलावा इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद रहे।

यह वही आईसीसी ट्रॉफी है जो देश को 11 साल इंतजार के बाद मिली है. समझा जा सकता है कि पीएम मोदी ने उसे नहीं छुआ. उन्होंने इस दौरान टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को टीम के खिलाड़ियों और कोच के पास ही रहने दिया।

यह एक तरह का अनकहे नियम है कि टीमों या लोगों की जीती ट्रॉफियां या मेडल सिर्फ उन लोगों को ही छूने चाहिए जिनकी टीम या एथलीट हैं या जिन्होंने उन्हें जीता है. ऐसे में पीएम मोदी के इस कदम की सराहना हुई है।

ग्रुप फोटो में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के हाथों में ट्रॉफी थी, जबकि उनके बीच में पीएम नरेंद्र मोदी इन दोनों क्रिकेट दिग्गजों के हाथ पकड़े थे. केंद्र में होने पर भी उन्होंने ट्रॉफी खुद नहीं पकड़ी।

पीएम नरेंद्र मोदी का मैसेज साफ है कि जिस ट्रॉफी को देश लाने के लिए जिन खिलाड़ियों और कोच ने असल मेहनत की है, उसका श्रेय भी उन्हीं को दिया जाना चाहिए. ऐसे में पीएम ने ट्रॉफी को खिलाड़ियों को समर्पित किया है।

सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी के इस भाव की जमकर तारीफ हुई. लोग उनके ट्रॉफी न टच करने वाले जेस्चर पर इसे लीडर की पहचान बताने लगे. भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरी बार टी-20 विश्व कप हासिल किया है।

Related Articles

Back to top button