INDIAUncategorizedखोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभाव
Trending

ट्रैवेल करने की है प्लानिंग? ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशंस.....

The month of February is over, 5 special places of the country are filled with the glimpse of spring.

फरवरी का महीना आते-आते वसंत की शुरूआत हो जाती है, ऐसे में हल्की ठंड और गर्मी होने के कारण भारत के अधिकांश जगहों में वातावरण बहुत सुहाना होता है।

हालांकि फरवरी से मिड मार्च तक का समय भारत की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठाने का काफी अच्छा समय होता है. इस समय,, फरवरी का महीना आते-आते वसंत की शुरूआत हो जाती है, ऐसे में हल्की ठंड और गर्मी होने के कारण भारत के अधिकांश जगहों में वातावरण बहुत सुहाना होता है।

हालांकि फरवरी से मिड मार्च तक का समय भारत की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठाने का काफी अच्छा समय होता है. इस समय हल्की धूप और ठंडी हवाएं मन को इतना लुभाती है कि ज्यादातर लोग इस समय घूमना-फिरना बेहद पसंद करते है।

भारत में कश्मीर से कन्याकुमारी और पहाड़ों से समुद्र तक का नजारा बेहद सुंदर होता है. ऐसी सुंदरता का आनंद उठाने का मन किसे नहीं करता होगा।

अगर आप भी ऐसे मौसम में कही घूमने का प्लान बना रहे है पर आपको जगहों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो इन कुछ जगहों के बारे में जान कर आप देश की अलग-अलग जगह जा कर वसंत ऋतु का मजा ले सकते है।

उत्तराखंड की फूलों की घाटी

उत्तराखंड में फूलों का घाटी का आनंद उठाने का एक अलग ही मजा है. ऐसे तो जुलाई से सितंबर का महीना इस चीज के लिए बेस्ट माना जाता है, पर फरवरी के महीने में भी ऐसा आनंद उठाया जा सकता है।

यहां घास के मैदान में अल्पाइन फूलों को देख कर अलग आनंद और सुकून का एहसास होता है।

कश्मीर में ट्यूलिप के समुद्र

अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए कश्मीर को भारत का स्वर्ग माना जाता है. यहां सर्दी, गर्मी और वसंत हर मौसम में अलग-अलग नजारे देखने को मिलते है. खास कर वसंत ऋतु में कश्मीर की घाटियों में रंग-बिरंगे फूल खिलते है जैसे ट्यूलिप्स।

दार्जिलिंग की चाय

दार्जिलिंग अपने चाय की फसल के लिए बहुत फेमस है. हालांकि साल भर यहां का मौसम काफी सुहाना होता है पर फरवरी-मार्च के समय में यहां की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है।

वसंत ऋतु में यहां के पहाड़ रोडोडेंड्रोन और मैगनोलिया से भर जाते है जो यहां की खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है।

जयपुर

राजस्थान में स्थित जयपुर शहर को पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है. वसंत ऋतु में घूमने के लिए जयपुर एक बहुत ही लोकप्रिय शहर है. यहां जयगढ़ किला, जंतर मंतर, हवा महल जैसी जगहों में घूम कर आप वसंत का आनंद उठा सकते है।

अंडमान और निकोबार

अंडमान और निकोबार बंगाल कि खाड़ी में स्थित है. वसंत के समय में हल्की ठंड और गर्मी होने के कारण लोग यहां स्कूबा डाइविंग, सी वॉकिंग, स्नोर्केलिंग का भरपूर आनंद उठा सकते है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button