खोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभावदेहरादून
Trending

तहसील में पटवारी रिश्वत लेते हुए हुआ वायरल.....

Patwari accused of taking bribe, SDM gave strict orders for investigation.

देहरादून : कालसी तहसील में एक पटवारी का रिश्वत लेते हुए फुटेज वायरल।  फुटेज का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं फुटेज बनाने वाले व्यक्ति से लिखित शिकायत भी मांगी गई है।

एक व्यक्ति पटवारी के पास दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवाने के लिए पहुंचा,  व्यक्ति कहता है कि दस्तावेज पर मोहर लगा दीजिए। पटवारी कहता है की मोहर लगाना मेरा काम है पर खर्चा पानी लगेगा।

व्यक्ति पटवारी को 500 रुपये का नोट देता है, लेकिन पटवारी कहता है कि दो हरी पत्ती लगेगी।

व्यक्ति कहता है कि वह बड़ी मुश्किल से किसी से जुगाड़ कर पैसे लाया है।

उसके पास घर जाने के लिए किराया भी नहीं है।

व्यक्ति बोलता है कि मोहर लगाने के बाद भी कुछ मिलता है या नहीं मिलता है। तब पटवारी कहता कि भरोसा नहीं है तो रहने दो, मैं बता रहा हूं कि मिलता है या नहीं मिलता है।

पटवारी कहता है कि इससे कम में काम नहीं होगा, 500 रुपये और दो। फुटेज में पटवारी के हाथ में 500 रुपये का नोट भी नजर आ रहा है। पटवारी का एक सहायक भी साथ में बैठा है।

पटवारी का नाम सुखदेव जिनाटा बताया जा रहा है। पटवारी के पास सहिया के अलावा समाल्टा क्षेत्र का भी प्रभार है।

एसडीएम कालसी योगेश मेहरा ने बताया कि वायरल वीडियो,फुटेज का मामला संज्ञान में है। उन्होंने बताया कि संबंधित पटवारी के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं वीडियो, फुटेज बनाने वाले व्यक्ति से लिखित शिकायत भी ली जा रही है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button