उत्तर प्रदेश
Trending

राहुल गांधी के अयोध्या वाले बयान पर पासवान का तगड़ा पलटवार...

Chirag Paswan's counterattack on the statement of Congress MP Rahul Gandhi.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रमुख चिराग पासवान ने निशाना साधा. 

उन्होंने कहा कि जल्द ही उनका घमंड टूटेगा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल में ही बयान दिया था कि कांग्रेस गुजरात में बीजेपी को हराने वाली है।

उनके इस बयान पर अब केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रमुख चिराग पासवान ने पलटवार किया।

उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के परिणाम दिखा देंगे कि एनडीए कितना मजबूत है, जिसके बाद उनका घमंड भी टूट जाएगा. इसके अलावा उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव से सकारात्मक और प्रभावी तरीके से विपक्ष के रूप में काम करने का आग्रह किया।

रूपौली विधानसभा क्षेत्र में अपने दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, ‘जिस तरह से रूपौली में लोकसभा चुनाव हुए थे, उपचुनाव में भी वैसी ही भावनाएं हैं।

प्रचंड बहुमत से NDA के उम्मीदवार को जीत मिलेगी. चुनाव के दौरान विपक्ष ने सविंधान को लेकर झूठ फैलाया था और वो कुछ राज्यों में सफल भी हो गए थे, लेकिन बिहार ने उनके नैरेटिव को खारिज कर दिया था।

बिहार को डबल इंजन की सरकार मिली है. इस बार भी रूपौली की जनता NDA के ही उम्मीदवार को चुनेगी।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिया था ये बयान

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘कांग्रेस और उसके सहयोगी दल गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वैसे ही हराएंगे जैसे उन्होंने लोकसभा चुनाव में अयोध्या में हराया था।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने  राहुल गांधी पर साधा निशाना

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, ‘पहले तो राहुल गांधी समझ जाएं कि अयोध्या नहीं फैज़ाबाद लोकसभा है, अयोध्या उसकी एक विथानसभा है।

हम लोग आकलन कर रहे हैं कि कहां पर चूक हुई. इसके बाद जहां हम लोग सीखते हुए मजबूती से आगे बढ़ेंगे वहीं इन लोगों का ये अहंकार इन्हें ले डूबेगा।

100 का आंकड़ा वे (कांग्रेस) लोग पार नहीं कर पाए. मुझे नहीं लगता वे लंबे समय तक टिकने वाले हैं. आने वाले दिनों में विभिन्न राज्यों में चुनाव हैं, इन चुनावों के नतीजे बताएंगे कि एनडीए कितना मजबूत है।

 

Related Articles

Back to top button