INDIA
Trending

शंभू बॉर्डर पर मचा हड़कंप,,विनेश फोगाट के बयान से गूंज उठी किसानों की आवाज

Vinesh Phogat's support on Shambhu border, voice raised again against Modi government!

हर कोई मजबूरी में आंदोलन करता है : जब लंबा आंदोलन चलता है तो लोगों में उम्मीद आ जाती है.” शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन के शनिवार (31 अगस्त, 2024) को 200 दिन पूरे हो गए. विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी वहां अभी भी लामबंद हैं. इस बीच, पहलवान विनेश फोगाट वहां सुबह पहुंचीं. यहां किसानों ने विनेश फोगाट को सम्मानित किया. पत्रकारों से वह बोलीं कि उन्हें राजनीति की जानकारी तो नहीं है पर हर जगह किसान हैं. उन्होंने पहले भी खेत में काम किया है।

विनेश फोगाट के अनुसार, “हर कोई मजबूरी में आंदोलन करता है. जब लंबा आंदोलन चलता है तो लोगों में उम्मीद आ जाती है. अपने लोग सड़क पर बैठेंगे तो देश तरक्की कैसे करेगा? मुझे लगता है कि अपने हक के लिए सड़क पर आना चाहिए.”

बता दें कि किसान, सभी फसलों के लिए MSP की कानूनी गारंटी के साथ अन्य महत्वपूर्ण मांगों को लेकर 13 फरवरी से शंभू बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने उनके दिल्ली मार्च को रोक दिया था. अब बताया जा रहा है कि जल्द ही खनौरी, शंभू और रतनपुरा बॉर्डर पर भी बड़ी संख्या में किसान जुटने वाले हैं।

अमृतसर जिले के किसान नेता बलदेव सिंह बग्गा ने कहा कि सरकार से संवाद करने के कई प्रयास किए गए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है. पीएम मोदी को भी कई बार लेटर लिखा गया, लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला।

सरकार किसानों की आवाज दबा रही है. किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवन सिंह पंढेर ने किसानों से 31 अगस्त को शंभू और खनौरी पॉइंट पर बड़ी संख्या में इकट्ठा होने की अपील की है।

किसानों ने बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से कंगना रनौत के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का आग्रह किया है, जिनकी पिछली टिप्पणियों ने किसान समुदाय के अंदर गुस्सा पैदा किया है।

Related Articles

Back to top button