INDIAUncategorized
Trending

"भारतीय नागरिकों को युद्धग्रस्त क्षेत्र इजरायल से निकालने के लिए ऑपरेशन अजय जारी, 1100 से अधिक लोगों की सुरक्षित वापसी" 

"Safe return of Indian citizens after Hamas attack, 286 people returned by SpiceJet aircraft"

भारतीय नागरिकों को युद्धग्रस्त क्षेत्र इजरायल से निकालने के लिए ऑपरेशन अजय के तहत लगातार जारी है।

इस बीच हमास के इजारयल पर हुए हमले के बाद वहां फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के तहत पांचवीं फ्लाइट मंगलवार रात 11 बजे पालम एयरपोर्ट पहुंची।

1100 से अधिक भारतीय नागरिकों की सुरक्षित स्वदेश वापसी केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने कहा है कि सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है।

वह उन सभी भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है जो अपने वतन लौटना चाहते हैं।

उन्होंने कहा है कि ऑपरेशन अजय के तहत अब तक 1100 से अधिक भारतीय नागरिकों की सुरक्षित स्वदेश वापसी कराई जा चुकी है।

स्पाइसजेट के इस विमान से 286 लोगों को लाया गया। इन लोगों ने इस मौके पर भारत माता की जय के नारे लगाए। भारतीय समेत 18 नेपाली नागरिक सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री एल मुरुगन और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह खुशखबरी एक्स पर साझा की है।

बताया गया है कि स्पाइसजेट के इस विमान (ए 340) में रविवार को तेल अवीव में उतरने के बाद तकनीकी समस्या आ गई थी।

इस वजह से विमान को जार्डन ले जाया गया। इसे पहले सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी लौटना था।

इनमें 268 भारतीय और 18 नेपाली नागरिक शामिल हैं। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री एल मुरुगन ने एयरपोर्ट पर सभी की अगवानी की।

Related Articles

Back to top button