उत्तराखण्डखोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभावदेहरादून
Trending

"अब कश्मीरी गेट की जगह कौशांबी से चलने लगीं उत्तराखंड की बसें"

Uttarakhand buses will start their journey from Kaushambi instead of Kashmiri Gate.

उत्तराखंड : कश्मीरी गेट से उत्तराखंड के लिए एसी और साधारण बसों का संचालन सोमवार से कौशांबी बस अड्डे से शुरू !

दिल्ली के कश्मीरी गेट से उत्तराखंड के लिए चलने वाली एसी और साधारण बसों का संचालन सोमवार से कौशांबी बस अड्डे से शुरू हो गया।

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से इस रूट की बसों का संचालन कश्मीरी गेट से बंद किया गया है।

गाजियाबाद रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक केशरी नंदन चौधरी ने बताया कि कश्मीरी गेट से हल्द्वानी, देहरादून, पिथौरागढ़, हरिद्वार के लिए बसों का संचालन होता है।

इन बसों का संचालन कौशांबी से शुरू किया गया है। 16 दिसंबर से एसी बसों का किराया होगा कम ठंड की वजह से रोडवेज प्रबंधन एसी बसों के किराए में कटौती करने जा रहा है।

एसी बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक किराए में छूट दी जाएगी।

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि एसी 3 बाई 2 में 1.47 रुपये, एसी 2 बाई 2 में 1.74 रुपये, वोल्वो में 2.58 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से छूट दी जाएगी।

गाजियाबाद रीजन से लंबी दूरी के लिए कुल 105 एसी बसें चलाई जाती हैं।

Related Articles

Back to top button