INDIA

भारत में लॉन्च होगी नेक्सट जेनरेशन Renault Duster, मिलेगा एक नया प्लेटफार्म.

भारत में अपने अगले चरण के निवेश का एलान करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

अब यह दोनों ब्रांड मिलकर नेक्स्ट जेनरेशन डस्टर लाने की तैयारी में हैं।

रिर्पोट्स के मुताबिक दोनों कंपनियां मिलकर तकरीबन 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर के इन्वेस्टमेंट का ऐलान भी कर सकती है।

इस एलायंस के तहत एक नया CMF-b प्लेफार्म तैयार किया जाएगा ,जिसपर नई डस्टर को डेवलप किया जाएगा।

ऐसा कहा जा रहा है कि रेनॉ और निसान भारत के लिए सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर आधारित कई मॉडलों पर काम कर रहे हैं।

जिसमें डस्टर उनमें से एक है। नेक्स्ट-जेन डस्टर के अलावा कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार भी पेश कर सकती है।

नई डस्टर को सीबीयू रुट के ज़रिए भारत में पेश किया जाएगा।

वही रेनो Arkana कूपे क्रॉसओवर की भारत में टेस्टिंग कर रही है, जिसे 2023 में लॉन्च किए जाने का अनुमान है।

 

 

Related Articles

Back to top button