अंकिता भंडारी की मौत के बाद से हर दिन नए राज खुल रहे, वनतारा रिसॉर्ट से रात तीन बजे जान बचाकर भागी पूर्व कर्मचारी ने किया बड़ा खुलासा.

जिसके बाद कहा जा रहा है कि क्या रिसॉर्ट अय्याशी का अड्डा बना गया था, अब वनतारा रिसॉर्ट में काम कर चुकी एक और पूर्व महिला कर्मचारी ने कई पूराने राज खोले हैं।
वनतारा रिसॉर्ट में काम करने वाली पूर्व महिला कर्मचारी ने रिसॉर्ट को लेकर के कई बड़े खुलासे किए हैं. उसने बताया कि मैंने मई में ऋषिकेश के वनतारा रिसॉर्ट में काम शुरू किया था।
लेकिन जुलाई में वहां से नौकरी छोड़ दी थी. वहां अंकित गुप्ता और पुलकित आर्य लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ ही गंदी गालियां देते थे।
वो घिनौनी हरकत करने की कोशिश करता था. रिसॉर्ट में कई बड़े नेता आते थे, जिनको पुलकित आर्या वीआईपी गेस्ट बताकर बिना एंट्री किए रिजॉर्ट में रखता था।
महिला कर्मचारी ने बताया कि वो गेस्ट को बेवजह परेशान करता था. उनकी एंट्री रिसॉर्ट में करने से मना करता था और बाद में उनके साथ बदसलूकी करता था।
प्रशासन और पुलिस भी वहां पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ के साथ मिली थी।
पटवारी से मदद मांगने पर भी उसने उल्टा हमें ही धमकाया था. वे सब मिलकर कर्मचारियों को ही परेशान करते थे।
पूर्व कर्मचारी ने बताया कि उसकी लड़कियों के प्रति गंदी नजर थी. वो उनको अपने रूम में बुलाता था. हमने दो महीने वहां काम किया उसके बाद सुबह के तीन बजे दीवार फांद कर भाग निकले थे।
जिसके बाद हम पर भी चोरी का आरोप लगा दिया था. रात को बाहर से वीआईपी गेस्ट के लिए लड़कियां बुलाई जाती थीं।
कोई रैकेट चलता था या नहीं, जानकारी नहीं, लेकिन बाहर से लड़कियां आती थीं. शराब गांजा का बहुत ज्यादा प्रयोग होता था।
इस पूर्व कर्मचारी के अनुसार, बाहर से लड़कियां रिसॉर्ट में रुकने आती थी तो उन पर किसी तरह से आरोप लगाकर के उन्हें ब्लैकमेल करके उनके साथ बिना कपड़ों के स्विमिंग पूल में अक्सर चला जाता था।
पुलकित आर्य की पत्नी स्वाति ने रिजॉर्ट में काम करने वाली लड़कियों को कहा कि यह जगह तुम्हारे लिए सुरक्षित नहीं है, यहां काम मत करो।
काम करने वाले लोगों के साथ पुलकित जानवरों की तरह व्यवहार करता था. कुछ कहने पर कहता “मुझे पुलिस की धमकी मत दो मेरा बाप बड़ा नेता है, मेरा पुलिस के साथ उठना बैठना है।
अंकित और सौरभ भी पुलकित के साथ हर काम में बराबर मिले हुए थे. सैलरी देने की बारी आती तो पुलकित भाग जाता था।
वहां और कोई लड़की गायब हुई या नहीं इसकी जानकारी नहीं है लेकिन मेरे रहते भी एक लड़की आई थी, जिसके साथ उन्होंने गंदा करने की कोशिश की।