आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील उत्तराखंड में यहाँ लगेंगे 6 नए डॉप्लर रडार।
- मैदानी क्षेत्रों में देहरादून या हरिद्वार और नैनीताल में लगाए जाएंगे रडार।
- अभी तक प्रदेश में एकमात्र डॉप्लर रडार मुक्तेश्वर में कर रहा है काम।
- सुरकंडा में स्थापित रडार इस माह के अंत तक करने लगेगा काम।
- इसी तरह लैंसडाउन में भी स्थापित किया जाना है डॉप्लर रडार।
- डॉप्लर रडार से मिल सकेगी मौसम की सटीक भविष्यवाणी।
- साथ ही तेज बारिश आंधी के पूर्वानुमान की भी होगी जानकारी।