एमडीडीए टीम ने पुरकुल रोड पर बनी सीनियर लिविंग के सामने राजा सेठी कि 100 बीघा अवैध प्लाटिंग को एमडीडीए टीम ने ध्वस्त कर दिया।
उपाध्यक्ष सुश्री सोनिका ने टास्क फोर्स का गठन इसलिए किया कि अनाधिकृत निर्माण से संबन्धित जितनी भी गतिविधियां हैं उनपे सख्ती और त्वरित कार्यवाही कि जायेगी।
प्रत्येक दिवस कि गई कार्यवाही को शाम 6 बजे ब्रीफ करने लिए उपाध्यक्ष सुश्री सोनिका ने आदेश दिये।
उपाध्यक्ष सुश्री सोनिका ने प्राधिकरण के शिकायत सेल को भी शिकायत के निस्तारण के लिए भी दिये उचित निर्देश।
- Advertisement -
उपाध्यक्ष सुश्री सोनिका ने एक सचल दस्ते का गठन किया और आदेश दिये कि जो निरंतर सभी क्षेत्रों में निगरानी रखेगा एवं अनाधिकृत निर्माण पर त्वरित कार्यवाही कि जायेगी।